Bihar Legislative Council Karyalay Parichari Recruitment 2024 – बिहार में अभी कौन-कौन सी वैकेंसी निकली है

WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Follow Now

Bihar Legislative Council Karyalay Parichari Recruitment 2024: दोस्तों क्या आपकी भी उम्र 18 साल से अधिक हो चुकी है और आप 10बी कक्षा उत्तीर्ण कर चुके है |

अथवा अपने लिए बिहार में किसी भर्ती का इंतज़ार कर रहे है तो आपका इंतज़ार ख़त्म हुआ इसके लिए Bihar Legislative Council Karyalay की ओर से नई भर्ती निकाली गई है,

जिसमे 3 पोस्ट पर 26 पदों कि भर्ती निकाली गई है जिसमे आप भी आवेदन कर सकते है, तो अगर आप भी इस भर्ती के लिए अपना आवेदन देना चाहते हैं तो इसकी पूरी प्रक्रिया हमने आज की इस आर्टिकल में बता दी है | आप सारी जानकारी इस आर्टिकल में से देखकर इस भारती के लिए आवेदन कर सकते हैं |

Bihar Legislative Council Karyalay Parichari Recruitment 2024 : Overview

आर्टिकल Bihar legislative Council karyalay Parichari Recruitment 2024
संस्था का नामबिहार विधान परिषद्
कुल भर्ती 26
अप्लाई करने का तरीका ऑनलाइन
आखरी तारीख 27 अक्टूबर 2024
आयु सीमा 18-37 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता10वीं पास
Official Websitehttps://biharvidhanparishad.gov.in/

Vacancy Details (भर्ती की जानकारी)

बिहार विधान परिषद् सचिवालय कि तरफ से कई पदों पर कई भर्ती निकाली गई है जो कुछ इस प्रकार है

भर्ती का नामकुल पदों कि संख्या
रात्री प्रहरी 05
सफाई कर्मी 18
दरवान 03
कुल 26

Salary Details (वेतन की जानकारी)

अगर इस भर्ती के लिए आप सेलेक्ट हो जाते हैं तो आपको मिलने बाली सैलरी कि जानकारी आपके स्तर के अनुशार नीचे दी गई है|

भर्ती का नाम स्तर / सैलरी
रात्री प्रहरी स्तर 1(18000 – 56900)
सफाई कर्मी स्तर 1 (18000- 56900)
दरवान स्तर 1 (18000- 56900)

Bihar Legislative Council Karyalay Parichari Recruitment 2024 Application Fees

बिहार विधान परिषद् सचिवालय कि भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य , ओ बी सी श्रेणी ,अथवा अन्य राज्य कि सभी श्रेणियों के लिए 300 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है है अथवा अनुसूचित जाती , अनुसूचित जनजाति ,पि डब्लू डी , और राज्य कि सभी श्रेणियों कि महिला के लिए 150 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है भुगतान का माध्यम ऑनलाइन रखा गया है

categoryApplication Fee
GEN/OBC/Other state students 300/-
SC/ST/All Category Female 150/-
Payment ModeOnline

Bihar Legislative Council Karyalay Parichari Recruitment 2024 Qualification

बिहार विधान परिषद् सचिवालय कार्यलय परिचारी 2024 के अंतर्गत दरबान , सफाई कर्मचारी ,रात्री प्रहरी , के आवेदन के लिए न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता 10बी पास राखी गई है

  • बिहार कार्यालय परिचारी रात्रि प्रहरी भर्ती –10वीं पास +हिंदी एवं अन्ग्रेजी भाषाओं का कार्यसाधक ज्ञान + साईकिल चलने कि योग्यता
  • बिहार कार्यालय परिचारी दरवान भर्ती — 10वीं पास +हिंदी एवं अन्ग्रेजी भाषाओं का कार्यसाधक ज्ञान + साईकिल चलने कि योग्यता
  • बिहार कार्यालय परिचारी सफाईकर्मी भर्ती –10वीं पास +हिंदी एवं अन्ग्रेजी भाषाओं का कार्यसाधक ज्ञान + साईकिल चलने कि योग्यता

Bihar Legislative Council Karyalay Parichari Recruitment 2024 Age limit

बिहार विधान परिषद् सचिवालय कार्यालय परिचारी 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्षरखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है |

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष

Bihar Legislative Council Karyalay Parichari Recruitment 2024 Exam Pattern

  • परिचारी भर्ती के लिए परीक्षा केवल एक पेपर के लिए करवाई जाएगी
  • बिहार विधान परिषद् कार्यालय परिचारी परीक्षा का आयोजन 400 अंक लके लियेब करवाया जायेगा
  • जिसमे प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा
  • परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न वैकल्पिक अथवा बहुबिकल्पीय पूछे जायेगे
  • पेपर करने के लिए अभ्यार्थीं को दो घंटो का समय दिया जायेगा
  • परीक्षा का कठिनाई लेवल दसबी स्तर पर रखा जायेगा
Subject Questions Marks
General studies 40160
General Science & Maths 30120
Mental Ability Test &
Reasoning Ability
30120
Total Que & Marks 100400

Bihar Legislative Council Karyalay Parichari Recruitment 2024 Passing Marks

बिहार विधान परिषद् परिचारी कार्यालय में अभ्यार्थी को पास होने के लिए अभ्यार्थीको श्रेणी अनुशार सामान्य श्रेणी के लिए 40%, ओ बी सी के लिए 36.5% इ बी सी 34% और एससी ,एसटी ,दिव्यांग और सभी श्रेणी कि महिलाओ को 32% लाना अनिवार्य है

Category Passing Marks
General /other State Candidate 40%
OBC36.5
EBC34
SC/ST/Divyang All Category Female 32

How To Apply Online Bihar Legislative Council Karyalay Parichari Recruitment 2024

अगर आप भी बिहार विधान परिषद् कार्यालय परिचारी भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए निर्देशों को फॉलो करें

  1. सबसे पहले आपको बिहार विधान परिषद् कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, यहाँ क्लिक करें
  2. आपको यहाँ पर बिहार विधान परिषद कार्यालय परिचारी रिक्रूटमेंट 2024 का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा
  4. अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को बिल्कुल ध्यानपूर्वकतरीके से भरकर सबमिट कर देना है|
  5. और मांगे जाने बाले सभी दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड कर दे इसके बाद आपको एक रसीद मिलेगीं जिसे आप बिलकुल संभाल कर रखें

Bihar Legislative Council Karyalay Parichari की भर्ती कितने पदों पर निकली है?

ये भर्ती 26 पदों पर निकाली गयी है, जिसमे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

बिहार में अभी कौन-कौन सी वैकेंसी निकली है?

बिहार में अभी Bihar Legislative Council Karyalay रात्रि प्रहरी और सफाई कर्मी के 26 पदों पर भर्ती निकली है |

इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?

इस भर्ती के लिए आप आवेदन ऑनलाइन आपके मोबाइल से कर सकते हैं |

इन पदों के लिए कितनी सैलरी मिलेगी?

इस भर्ती में 18000 – 56000 सैलरी का प्राबधान किया गया है |

Leave a Comment