Medical Officer Vacancy 2024: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा अधिकारी यानी मेडिकल ऑफिसर के 200 वैकेंसी की अधिसूचना की है जारी। इस वैकेंसी का आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगा। आवेदन 4 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुका है। इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर 2024 तक इसका आवेदनकर पाएंगे।।
महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार ही इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर पाएंगे। इस वैकेंसी के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवार को चयन किया जाएगा। मेडिकल ऑफिसर वैकेंसी से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त होगी आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे हमारे साथ।
Important Details (मुख्य जानकारी)
Recruitment Organization
Himachal Pradesh Public Service Commission (HPPSC)
Name Of Post
Medical Officer (MO)
No Of Post
200
Apply Mode
Online
Last Date
31 Dec 2024
Job Location
Himachal Pradesh (HP)
HPPSC MO Salary
Rs.56,100/-
मुख्य तिथि
Event
Dates
HPPSC MO Form Start Date
4 Dec 2024
HPPSC MO Last Date
31 Dec 2024
HPPSC MO Exam Date
Coming Soon
पदों का विवरण
Category
No Of Post
UR/GEN
79
UR/GEN (Orthopedically Handicapped)
07
UR/GEN (Dependents of Freedom Fighters)
02
UR/GEN (Ex-Servicemen)
23
SC
25
SC (Dependents of Freedom Fighters)
01
SC (Ex-Servicemen)
04
ST
13
ST (Orthopedically Handicapped)
01
ST (Ex-Servicemen)
01
OBC
21
OBC (Dependents of Freedom Fighters) 01 OBC (Ex-Servicemen)
02
EWS
20
Grand Total
200
आवेदन शुल्क
Category
Application Fees
General/ EWS/ OBC
Rs.600/-
SC/ ST/ PwBD/ Ex-Servicemen (BPL)
Rs.150/-
Female Candidates
Rs.0-
Payment Mode
Online
योग्यता
उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री होना आवश्यक है।
उम्मीदवार की रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी होनी आवश्यक है।
हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
Written exam
Document verification
Medical test
Interview
वेतनमान
योग्य उम्मीदवार को प्राप्त होगा 56100 प्रति महीने।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आगे हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट परजाए
उसके बाद ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके लोगों कर ले।
लॉगिन हो जाने के बाद अप्लाई नौ के ऑप्शन पर क्लिककरें।
उसके बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आ जाएगा।
उसे आवेदन फार्म में सारी आवश्यक जानकारियां भर और सारे आवश्यक दस्तावेज उसे वेबसाइट पर अपलोड कर दे।
उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिककरें।
आवेदन प्रक्रिया में कठिनाई आए तो नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में संपर्ककरें।