MPESB Group 5 Recruitment 2024, जल्दी आवेदन करें, Direct Link

WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Follow Now

MPESB Group 5 Recruitment 2024 :- अगर आप भी मेडिकल फील्ड में अच्छे पद पर नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए नई भर्तियाँ आ गई है | हाल ही में मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ग्रुप 5 स्टाफ नर्स पेरामेडिकल और अन्य पदों पर वेकेंसी निकाली है | इस भर्ती के लिए नोटिफिकेसन जारी कर दिया गया है |

जिसके बाद 26 नवम्बर 2024 से इसके ऑफिसियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर आवेदन भी प्रारंभ हो चुके है | तथा इसमें अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है| इसके लिए आवेदन कि अंतिम तारिख 10 दिसम्बर 2024 है तब तक अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है

MPESB Group 5 Recruitment 2024 Overview

प्राधिकरण का नाम मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी )
पद का नाम नर्सिंग स्टाफ , पेरामेडिकल स्टाफ , और इसी तरह की अन्य भूमिकाएं
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 26 नवम्बर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2024
जगह भारत
आयु सीमा 18 से 40 वर्ष
कुल पद 881 पद
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट Click Here

MPESB Group 5 Recruitment 2024 Application Fees ( आवेदन शुल्क )

अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए निर्धारित आवेदन शुल्क राखी गई है जिसे फॉर्म सबमिट करते समय आपको देना होगा यह आवेदन शुल्क Gen / तथा अन्य राज्यों के अभ्यार्थी के लिए 510/- रूपये राखी गई है | जबकि SC/ ST / PWD/ OBC के लिए 310/- रूपये आवेदन शुल्क राखी गई है|

वर्ग आवेदन शुल्क
GEN / अन्य राज्य 510/-
SC/ ST/ OBC/ PWD 310/-

MPESB Group 5 Recruitment 2024 Application Post Details ( पदों की जानकारी )

पदों के नाम पदों की सख्या
नर्सिंग ऑफिसर 55
लेबोरेट्री टेक्नीशियन, टेक्नीशियन, टेक्नीशियन असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट323
रेडियोग्राफर ,डार्क रूम असिस्टेंट, रेडियोग्राफर/रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन76
ओ.टी. टेक्नीशियन144
स्पीच थेरेपिस्ट04
रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन03
ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट05
लैब अटेंडेंट, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट, ओ.पी.डी. अटेंडेंट, ड्रेसर ग्रेड-2, डायलिसिस अटेंडेंट129
सी. एस. एस. डी. टेक्नीशियन06
डेंटल हाईजिनिस्ट, डेंटल मैकेनिक, डेंटल टेक्नीशियन11
ऑप्टोमेट्रिस्ट11
फार्मासिस्ट ग्रेड-2103
ई.ई.जी. टेक्नीशियन 01
प्रोस्थेटिक एंड आर्थोटिक टेक्नीशियन03
एनेस्थेसिया टेक्नीशियन07
कुल पद 881

Age Limit (आयु सीमा )

अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है | इस पदों के लिए आयु की गणना 2022 के नियम अनुसार की जएगी |

Salary Details ( वेतन )

MPESB Group 5 Recruitment 2024 वेतन पदों के आधार पर दिया जयेगा | न्युनतम वेतन लगभग ₹28,700 एवं अधिकतम वेतन ₹91,300 तय किया गया है |

Education Qualification ( शेक्षणिक योग्यता )

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12बी पास होना चाहिए |
  • इस भर्ती के लिए आवेदनकर्ता कोई भी स्टिरिम से डिप्लोम प्राप्त होना चाहिए |

Required Documents (आवश्यक दस्तावेज )

  • 10वी की अंकतालिका
  • 12वी की अंकतालिका
  • आधार कार्ड
  • साइंस में डिप्लोमा
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल
  • हस्ताक्षर

ऐसे ही और पोस्ट देखने के लिए Click Here

How to apply MPESB Group 5 Recruitment 2024Required Vacancy 2025 (आवेदन कैसे करें )

  • Step 1 : सबसे पहले आप MPESB की ऑफिसियल वेबसाइट Click Here पर विजिट करे |
  • Step 2 : आप को होम पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म ग्रुप 5 देखने को मिलेगा उसे पर क्लिक करना होगा।
  • Step 3 : आप को आवेदन करने के लिए उम्मीदवार प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा |
  • Step 4 : यह पर अप्प पाने मोबाइल नो. से या ईमेल के द्वारा अपना पंजीकरण कर ले |
  • Step 5 : पासपोर्ट साइज़ की फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करना होगा |
  • Step 6 : इस भर्ती का भुगतान का माध्यम ऑनलाइन होगा |

MPESB Group 5 Recruitment 2024 भर्ती में वेतन कितना तय किया गया है ?

MPESB Group 5 Recruitment 2024 भर्ती के लिए न्युनतम वेतन लगभग ₹28,700 एवं अधिकतम वेतन ₹91,300 तय किया गया है | वेतन भर्ती पदों के हिसाब से तय किया जयेगा |

इस भर्ती में कौन आवेदन कर सकता है ?

इस भर्ती साइंस स्ट्रीम से डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते है |

MPESB Group 5 Recruitment 2024 भर्ती में आयु कितनी तय की गयी है ?

MPESB Group 5 Recruitment 2024 में आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु स 40 वर्ष निर्धारित की गई है |

Leave a Comment