iPhone 15 पर धमाकेदार ऑफर 25000 से भी कम दामों में करें ऑर्डर !

आईफोन की कीमत को लेकर हमेशा ही चर्चा में होता हैं इसी को देखते एक धमाकेदार ऑफर आया हैं

इसमें आपको iPhone 15 , 25000 मिलेगा  iPhone 15 आसली कीमत 69,999 रुपये है

 Flipkart में 11000 रुपये की सीधी छूट दे रहा है इसकी कीमत 58,999 रुपये हो गई है.

Flipkart बैंक 10% ऑफर भी दे रहा है आप कैशबैक और कूपनों के माध्यम से ₹10901 की अतिरिक्त बचत हासिल कर सकते हैं।

अगर आपके पास पुराना हैंडसेट हैं तो आप इस फोन पर आप 36700 से 55000 रुपये तक का एक्‍सचेंज ऑफर भी मिलेगा !

आईफोन 15 का 128 जीबी वाला फोन 25000 रुपये से नीचे आ जाएगा।

इसमें 6.1 इंच की स्क्रीन होगी और यह हैंडसेट एप्पल इंटैलिजेंस का सपोर्ट नहीं करेगा।

आईफोन 16 की तरह ही आईफोन 15 में भी सुपर रेटीना XDR ड‍िस्‍प्‍ले है.

iPhone 15 में 48 मेगाप‍िक्‍सल  कैमरा द‍िया गया है. बैटरी 9 घंटे चल सकती है.

इसमें A16 बायोनिक चिप है, जो इसे तेज और मल्‍टीटास्‍क‍िंग बनाती  है। इसमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट है।